Chiterved Yadav

सहायता राशी:कान्हड़वास के ग्रामीणों ने महंत के सहयोग से 75 हजार की राशि सौंपी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के कोने-कोने से प्रत्येक वर्ग समर्पण निधि में अपना अमूल्य सहयोग दे रहा है। इसी कड़ी में कान्हड़वास के ग्रामीणों ने भी 75 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर मंदिर के महंत सेवानाथ को सौंपी। महंत सेवानाथ ने रविवार को यह राशि ग्रामीणों की मौजूदगी में निधि प्रतिनिधि टीम के सदस्य मंदीप कुमार को सौंपी। इस मौके पर मंदीप कुमार ने ग्रामीणों को मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित राशि के लिए उत्साहवर्धन किया। मंदीप कुमार ने कहा कि यह धनराशि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी।
राम मंदिर के लिए 9 गांवों से मिले 2 लाख रुपए

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र की तरफ से चलाए जा रहे हैं निधि समर्पण अभियान में मसीत मंडल से 2 लाख 2 हजार 840 रुपए की निधि समर्पित की गई है। मंडल के 9 गांवों से यह राशि एकत्रित की गई है। समर्पण अभियान प्रमुख चित्रवेद यादव ने बताया कि मंडल में निधि समर्पण का काम पूरा कर लिया गया है। गांव मोतला खुर्द, मोतला कलां, औलांत, कुमरोधा,चौकी नंबर- 2, कहाड़ी, रामपुरी, दीदोली, मसीत गांव से कुल 2 लाख 2 हजार 840 रुपए की निधि समर्पित की गई है।